आवास विकास 3, कानपुर, उत्तर प्रदेश - 208017

Image
हमारे बारे में

श्री गजानन सरस्वती इंटर कॉलेज
आवास विकास 3, कानपुर

Imageहमारा विद्यालय - एक सिंहावलोकन

श्री गजानन सरस्वती इंटर कॉलेज, आवास विकास 3, कानपुर की स्थापना वर्ष 2002 में छात्रों व छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी थी।

वर्ष 2005 में विद्यालय को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मान्यता पत्रांक संख्या 1513 दिनांक 16-08-2005 के द्वारा हाई स्कूल की मान्यता प्रदान की। तत्पश्चात शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा अथक प्रयासों के बाद मान्यता पत्रांक संख्या 2445 दिनांक 20-01-2010 के द्वारा वर्ष 2012 में विद्यालय को इंटरमीडिएड स्तर का उच्चीकरण कर मान्यता प्राप्त हुई।

वर्तमान में विद्यालय में इंटर में मानविकी वर्ग एवं विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित हैं।

विद्यालय में शिक्षण कक्षों की संख्या 7 है, जिनमें छात्रों की कुल धारण क्षमता 800 है।

विद्यालय बालकों एवं बालिकाओं की सेवा में तत्पर रहते हुए निरन्तर उन्नति के पद पर अग्रसर है तथा सुशिक्षित, कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों की देख रेख में सुव्यवस्थित स्थिति में विद्यालय संचालित है।